top of page
Search

भारत मे शासन आपका अपना हो

भारत मे शासन आपका अपना हो.


1. किसी भी कार्यालय में जब आप जायेंगे तो अधिकारी-कर्मचारी आपको नमस्कार करें, जैसे अभी हम MLA, MP, सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य राजनेता को करते हैं. आप है शासन के असली मालिक, जनता को कहा जाये कि आपके लिए क्या किया जाये.

2. सूचना के अधिकार अधिनयम की धारा 4 को अक्षरशः लागू कर दिया जाये, तुरंत. सभी जरूरी सूचनाएं विभाग की वेबसाइट पर इस रूप में हों कि सामान्य रूप से किसी व्यक्ति को RTI के तहत आवेदन ही नहीं करना पड़े.

3. राजस्थान की जनता की सरकार के किसी भी विज्ञापन में किसी भी व्यक्ति का चित्र नहीं हो. व्यक्तियों का महिमामंडन जनता के पैसे से नहीं हो.

4. राजस्थान की जनता की सरकार का बजट बहुत ही सरल भाषा में हो और इसके माध्यम से विकास की योजनाएं असरकारी बनें. विकास जनता को अपने सामने दिखाई दे, विज्ञापन में दिखावा नहीं हो.

5. राजस्थान की जनता की सरकार के हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर जनता के काम आएं, आकस्मिक अवस्थाओं में. दुर्घटना या अन्य आपात स्थिति में ये साधन काम आएं.


महावीर पारीक,खींवज

सीईओ & फाउंडर, लीगल अम्बिट

 
 
 

Recent Posts

See All
पति पत्नी के विवाद में SC की ऐतिहासिक पहल - 30 से ज्यादा केस खत्म ओर 498A पर सख्त दिशानिर्देश

🔴 पति-पत्नी के विवाद में सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक पहल — 30 से अधिक केस खत्म और 498A पर सख्त दिशानिर्देश 🏛️ “जहां न्यायिक प्रक्रिया...

 
 
 

Comments


Address

Legal Ambit PO.Khinwaj ,Ward no. 1 Pareek colony, TEH. Ladnun, Via, Dist, Didwana, Rajasthan 341303

©2022 by Legal Ambit. Proudly created with Asif Khan

bottom of page